मनोहर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
महोरग जाति का एक व्यतर देव–देखें महोरग ।
पुराणकोष से
(1) पुंडरीकिणी नगरी का एक उद्यान । मुनि यशोधर यहीं केवली हुए थे । महापुराण 6.85-86, हरिवंशपुराण 33. 145
(2) कौशांबी का एक उद्यान । तीर्थंकर श्रेयांस ने यहाँ दीक्षा धारण कर मन:पर्ययज्ञान प्राप्त किया था । महापुराण 57.48, 69.4
(3) भोगपुर नगर का समीपवर्ती एक उद्यान । राजा पद्मनाभ यहाँ दीक्षित हुए थे । महापुराण 67.63-68
(4) एक वन । तीर्थंकर पद्मप्रभ ने यहाँ दीक्षा ली थी । महापुराण 52.51, पांडवपुराण 4.14
(5) महाबुद्धि और पराक्रमधारी अमररक्ष के पुत्रों द्वारा बसाये गये दस नगरों में एक नगर । पद्मपुराण 5.371
(6) नंद्यावर्त विमान का एक देव । महापुराण 9.191
(7) भरतक्षेत्र में विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी का एक देश । महापुराण 47. 261-262
(8) विदेहक्षेत्र के वत्सकावती देश का एक पर्वत । महापुराण 58-7
(9) गंधर्व विद्या का एक शिक्षक । महापुराण 70. 262
(10) रौद्र, राक्षस गंधर्व और मनोहर रात्रि के इन चार प्रहरों में चौथा प्रहर― रात्रि का अवसान-काल । महापुराण 74.255
(11) ऋजुकूला नदी का तटवर्ती एक वन । महावीर इसी वन में केवली हुए थे । मपु 74.348-352, वीरवर्द्धमान चरित्र 13. 100-101
(12) एक सरोवर । नेमि और सत्यभामा के बीच वार्तालाप यहीं हुआ था । महापुराण 71. 130
(13) राजतमालिका नदी का तटवर्ती एक वन, तीर्थंकर वासुपूज्य की निर्वाणभूमि । महापुराण 58.51-52
(14) पावा नगरी के समीप स्थित एक वन । तीर्थंकर महावीर ने इसी वन से निर्वाण पाया था । हरिवंशपुराण 60. 15-17
(15) सौधर्मेंद्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25. 182