कूष्मांडगणमाता
From जैनकोष
(Redirected from कूष्माण्डगणमाता)
सिद्धांतकोष से
हरिवंशपुराण/22/51-73 का भावार्थ
–
भगवान् ऋषभदेव से नमि और विनमि द्वारा राज्य की याचना करने पर धरणेंद्र ने अनेक देवों के संग आकर उन दोनों को अपनी देवियों से कुछ विद्याएँ दिलाकर संतुष्ट किया। उनमें से एक विद्या का नाम कूष्मांडगणमाता है।
एक विद्या है–देखें विद्या ।
पुराणकोष से
नमि और विनमि को दिति और अदिति द्वारा प्रदत्त एक विद्या । हरिवंशपुराण - 22.64