क्षीरकदंब
From जैनकोष
(Redirected from क्षीरकदम्ब)
सिद्धांतकोष से
पद्मपुराण/11/ श्लोक,
नारद व वसु का गुरु तथा नारद का पिता था। (16)/शिष्यों के पढ़ाते समय मुनियों की भविष्यवाणी सुनकर दीक्षा धारण कर ली (24)/ ( महापुराण/67/258-326 )।
पुराणकोष से
जंबूद्वीप संबंधी भरतक्षेत्र के धवल देश में स्थित स्वतिकावती नगरी का निवासी एक विद्वान् ब्राह्मण । यह इसी नगर के राजा विश्वावसु के पुत्र वसु, अपने पुत्र पर्वत और दूसरे देश से आये हुए नारद का गुरु था । आयु के अंत मे इसने संयम धारण किया और सन्यासमरण के द्वारा यह स्वर्ग में देव हुआ । महापुराण 67. 256-259, 326