नंदोत्तरा
From जैनकोष
(Redirected from नन्दोत्तरा)
सिद्धांतकोष से
- नंदीश्वरद्वीप की पूर्वदिशा में स्थित एक वापी ‒देखें लोक - 5.11 ।
- मानुषोत्तर पर्वत के लोहिताक्षकूट का स्वामी एक सुपर्णकुमार देव ‒देखें लोक - 5.10 ।
- रुचक पर्वत निवासिनी एक दिक्कुमारी देवी ‒देखें लोक - 5.13 ।
पुराणकोष से
- समवसरण के अशोकवन की एक वापी । हरिवंशपुराण - 57.32
- रुचकगिरि के स्वस्तिकनंदनकूट की निवासिनी देवी । हरिवंशपुराण - 5.706
- नंदीश्वर द्वीप की एक वापी । महापुराण 16.214
- समवसरण में निर्मित मानस्तंभ के निकट विद्यमान एक वापी । महापुराण 22.110