पूतिनंधिका
From जैनकोष
(Redirected from पूतिनन्धिका)
देखें
मंदिर ग्राम के निवासी विपद धीवर और उसकी पत्नी मंडूकी की पुत्री । माता द्वारा त्यागे जाने पर समाधिगुप्त नामक मुनिराज द्वारा दिये गये उपदेश को ग्रहण करके इसने सल्लेखनापूर्वक मरण किया और अच्युत स्वरों में अच्युतेंद्र को गगनवल्लभा नाम की महादेवी हुई । इसका दूसरा नाम पूतिगंधिका था । महापुराण 71. 338-340, हरिवंशपुराण - 60.33-38