मिथ्यात्वक्रिया
From जैनकोष
(Redirected from मिथ्यात्वक्रिया)
सिद्धांतकोष से
सर्वार्थसिद्धि/6/5/321-323/11 पंचविंशति: क्रिया उच्यंते-...... अन्यदेवतास्तवनादिरूपामिथ्यात्वहेतुकी प्रवृत्तिर्मिथ्यात्वक्रिया। ......।=...... मिथ्यात्व के उदय से जो अन्य देवता के स्तवन आदि रूप क्रिया होती है वह मिथ्यात्वक्रिया है। ...... )।
अधिक जानकारी के लिये देखें क्रिया - 3.2।
पुराणकोष से
सांपरायिक आस्रव की पच्चीस क्रियाओं में दूसरी मिथ्यात्वर्द्धिनी क्रिया । इससे मिथ्या देवी-देवताओं की स्तुति पूजाभक्ति आदि में प्रवृत्ति होती है । हरिवंशपुराण - 58.62,हरिवंशपुराण - 58.65