अग्निदेव
From जैनकोष
(Redirected from अग्निदेव)
सिद्धांतकोष से
• भूतकालीन 11वें तीर्थंकर – देखें तीर्थंकर - 5।
• लोकपालों के भेद रूप अग्नि। - देखें लोकपाल ।
• आकाशोपपन्न देव बारह प्रकार के हैं। उनमें से एक अनलकायिक देव है। अधिक जानकारी के लिए - देखें देव - II.1।
• अग्न्याभजाति के लौकांतिक देव - देखें लौकांतिक ।
• एक चंद्र परिवार में ८८ ग्रह होते हैं। उनमें से एक ग्रह का नाम अग्निदेव है। अधिक जानकारी के लिए - देखें ग्रह ।
• भवनवासी देव दस प्रकार के हैं उनमें से एक अग्निकुमार है। अधिक जानकारी के लिए - देखें भवन - 1।
• अग्निरुद्धनामा असुरकुमार देव - देखें असुर ।
• भौतिक अग्नि देवता रूप नहीं है। - देखें अग्नि - 2।
पुराणकोष से
वृषभदेव के तेरहवें गणधर । हरिवंशपुराण - 12.55-57