अध्ययन कुशल साधु
From जैनकोष
भगवती आराधना / विजयोदयी टीका / गाथा 403/592/9
स्वाध्यायं कृत्वा गव्यूतिद्वयं गत्वा गोचरक्षेत्रवसतिं गत्वा तिष्ठति। यत्र विप्रकृष्टोमार्गस्तत्र सूत्रपौरुष्यामर्थ पौरुष्यां वा मंगलं कृत्वा याति एवं स्वाध्यायकुशलता।
= जो मुनि स्वाध्याय कर दो कोस गमन करता है और जहाँ आहार मिलेगा ऐसे क्षेत्र की वसति में जाकर ठहरता है। यदि मार्ग दूर होय तो सूत्रपौरुषी अथवा अर्थ पौरुषी के समय मंगल करके आगे गमन करता है। वह स्वाध्याय कुशल मुनि है।