अध्यवधि
From जैनकोष
1. आहार के 46 दोषों में से एक दोष - संयमी साधु को आता देख उनको देने के लिए अपने निमित्त चूल्हे पर रखे हुए जल और चावलों मे और अधिक जल और चावल मिला कर फिर पकावे। अथवा जब तक भोजन तैय्यार न हो, तब तक धर्म प्रश्न के बहाने साधु को रोक रखे, वह अध्यधि दोष है।मूलाचार / आचारवृत्ति / गाथा 447-461
- और देखें आहार - II.4.4।
2. वसति का एक दोष। - देखें वसतिका ।