इंद्रगिरि
From जैनकोष
(1) गांधार देश की पुष्पकलावती नगरी का राजा । इसकी रानी का नाम मेरुमती, अपरनाम मेरुमती था । इन दोनों के हिमगिरि नाम का पुत्र और गांधारी नाम की पुत्री थी । कृष्ण ने हिमगिरि अपनी बहन हयपुरी के राजा सुमुख को दे रहा है ऐसा नारद से जानकर युद्ध में हिमगिरि को मार डाला था और वे गांधारी को हर लाये थे जिसे बाद में उन्होंने पटरानी बनाया था । महापुराण 71. 444-428, हरिवंशपुराण - 44.45-51,[[ग्रन्थ:हरिवंश पुराण_-_सर्ग_60#93|हरिवंशपुराण - 60.93]
(2) हरिवंशी राजा वसुगिरि का पुत्र और रत्नमाला का पिता । पद्मपुराण - 21.7-9