उत्सेधांगुल
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
यह क्षेत्र प्रमाण की इकाई है। आठ यव का एक उत्सेधांगुल होता है। 1 प्रमाणांगुल में 500 उत्सेधांगुल होते हैं।
गणित के सम्बन्ध में जानने हेतु देखें गणित - I.1.3।
पुराणकोष से
आठ जो प्रमाण माप । इससे जीवों के शरीर की ऊँचाई और छोटी वस्तुओं का प्रमाण ग्रहण किया जाता है । हरिवंशपुराण - 7.39-41