कृतांतवक्त्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पद्मपुराण/ सर्ग.श्लोक
कृतांतवक्त्र रामचंद्रजी के सेनापति थे (97.44)| दीक्षा ले, मरणकर देवपद प्राप्त किया (107.14-16)| अपनी प्रतिज्ञानुसार लक्ष्मण की मृत्यु पर रामचंद्र को संबोधकर उनका मोह दूर किया (107.118-119)
पुराणकोष से
मथुरा के राजा मधु को जीतने को तत्पर शत्रुघ्न की सेना का पद्म (राम) द्वारा नियुक्त सेनापति और राजा मधु के पुत्र लवणार्णव के हंता । पद्मपुराण - 89.36,80 इन्होने अवर्णवाद के कारण गर्भवती होते हुए भी सीता को सिंहनाद नाम की निर्जन अटवी मे पद्म की आशा से रोते हुए छोड़ा था । पद्मपुराण - 97.61-63,पद्मपुराण - 97.150 अयोध्या में आये सकल-भूषण मुनि से भवभ्रमण के दु:खों को सुनकर इन्हें वैराग्य हो गया और इन्होने पद्म के समक्ष उनसे दीक्षा लेने का प्रस्ताव रखा । पद्म ने इन्हें रोकना चाहा, पर वह अपने निश्चय पर दृढ़ रहा । इनकी दृढ़ता देखकर पद्म ने इनसे प्रतिज्ञा करायी कि यदि निर्वाण न हो और देव योनि ही मिले तो संकट के समय वे उनको संबोधने अवश्य आये । इसे इन्होने स्वीकार किया और सकल-भूषण मुनि से निर्ग्रंथ-दीक्षा धारण की । पद्मपुराण - 107.1-18 मरकर यह देव हुआ । स्वर्ग से आकर इसने अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार लक्ष्मण की मृत्यु होने पर पद्म को संबोधित कर उनका मोह दूर किया । पद्मपुराण - 118.40-63,पद्मपुराण - 118.73-105 इनका अपरनाम वृतांतवक्र था । पद्मपुराण - 1.98