पांडव पुराण
From जैनकोष
- देवप्रभ सूरि (वि.1270) कृत मूल पांडव पुराण के आधार पर भट्टारक शुभ चंद्र (वि. 1608, ई. 1551) द्वारा रचित, 25 पर्वों में विभक्त 5104 श्लोक प्रमाण संस्कृत छंद बद्ध ग्रंथ (तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा/3/367)।
- यशः कीर्ति (वि. 1535-1613) कृत अपभ्रंश काव्य। (तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा/3/411)।
- वादि चंद्र (ई.1601) कृत।