महेंद्रविक्रम
From जैनकोष
(Redirected from महेन्द्रविक्रम)
(1) एक राजा । यह आदित्यवंशी राजा उदितपराक्रम का पुत्र और सूर्य का जनक था । पद्मपुराण - 5.7, हरिवंशपुराण - 13.10
(2) विजयार्ध की दक्षिणश्रेणी के शिवमंदिर नगर का राजा । इसके पुत्र का नाम अमितगति था । हरिवंशपुराण - 21.22
(3) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी के कांचनतिलक नगर का राजा । इसकी रानी नीलवेगा और पुत्र अजितसेन था । महापुराण 63.105-106
(4) नित्यालोकनगर का राजा विद्याधर । इसका विवाह गगनवल्लभ नगर के राजा विद्युद्वेग की पुत्री सुरूपा से हुआ था । इसने सुमेरु पर्वत के चैत्यालयों की वंदना कर वहाँ चारणमुनि से दीक्षा ले ली थी । इसकी पत्नी ने भी सुभद्रा आर्यिका के पास संयम धारण कर लिया था । महापुराण 71.419-423