रक्तकंबला
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
सुमेरु पर्वतस्थ एक शिला है । इस पर ऐरावत क्षेत्र के तीर्थंकरों का जन्म कल्याण के संबंधी अभिषेक किया जाता है ।−देखें लोक 5.14 ।
पुराणकोष से
सुमेरु पर्वत के पांडुक वन की गाथक, पांडुकंबला, रक्त का और रक्तकंबला इन चार शिलाओं में वायव्य-दिशा में स्थित चौथी शिला । यह लोहिताक्ष मणियों से निर्मित अर्द्धचंद्राकार हैं । इसकी ऊँचाई आठ योजन, लंबाई सौ योजन और चौड़ाई पचास योजन है । पूर्व विदेहक्षेत्र में उत्पन्न तीर्थंकरों का यहाँ अभिषेक होता है । इस शिला पर तीन सिंहासन है । वे पाँच सौ धनुष ऊँचे और इतने ही चौड़े है । इनका निर्माण रत्नों से किया गया है । दक्षिण सिंहासन पर सौधर्मेंद्र और उत्तर सिंहासन पर ऐशानेंद्र तथा मध्य सिंहासन पर जिनेंद्रदेव विराजते हैं । (हरिवंशपुराण - 5.347-353)