लंपाक
From जैनकोष
(1) एक मांगलिक वाद्य । यह राम की सेना के लंका की ओर प्रस्थान करते समय बजाया गया था । पद्मपुराण - 58.27
(2) एक देश । लवणांकुश और मदनांकुश दोनों भाई लोकाक्षनगर के राजा कुबेरकांत को पराजित करने के पश्चात् नौकाओं के द्वारा यहाँ आये थे और उन्होंने यहाँ के राजा एक कर्ण को पराजित किया था । यहाँ से वे दोनों भाई कैलाश की ओर गये थे । पद्मपुराण - 101.70-75,