लिंगपाहुड गाथा 11
From जैनकोष
आगे कहते हैं कि जो लिंग धारण करके लिंगयोग्य कार्य करता हुआ दु:खी रहता है, उन कार्यो का आदर नहीं करता है, वह भी नरक में जाता है -
दंसणणाणचरित्ते तवसंजमणियमणिच्चकम्मम्मि ।
पीडयदि वट्टाणो पावदि लिंगी णरयवासं ।।११।।
दर्शनज्ञान चारित्रेषु तप: संयमनियमनित्यकर्मसु ।
पीडयते वर्त्तान: प्राप्नोति लिंगी नरकवासम् ।।११।।
ज्ञान-दर्शन-चरण तप संयम नियम पालन करें ।
पर दु:खी अनुभव करें तो जावें नियम से नरक में ।।११।।
अर्थ - जो लिंग धारण करके इन क्रियाओं को करता हुआ बाध्यमान होकर पीड़ा पाता है, दु:खी होता है वह लिंगी नरकवास को पाता है । वे क्रियायें क्या हैं ? प्रथम तो दर्शन ज्ञान चारित्र में इनका निश्चय व्यवहाररूप धारण करना, तप-अनशनादिक बारह प्रकार, शक्ति के अनुसार करना, संयम-इन्द्रियों को और मन को वश में करना तथा जीवों की रक्षा करना, नियम अर्थात् नित्य कुछ त्याग करना और नित्यकर्म अर्थात् आवश्यक आदि क्रियाओं को नियत समय पर नित्य करना, ये लिंग के योग्य क्रियायें हैं, इन क्रियाओं को करता हुआ दु:खी होता है वह नरक पाता है । (``आतम हित हेतु विराग ज्ञान सो लखै आपको कष्टदान मुनिपद=मोक्षमार्ग, उसको तो वह कष्टदाता मानता है, अत: वह मिथ्या रुचिवान है ।)
भावार्थ - लिंग धारण करके ये कार्य करने थे, इनका तो निरादर करे और प्रमाद सेवे, लिंग के योग्य कार्य करता हुआ दु:खी हो तब जानो कि इसके भावशुद्धिपूर्वक लिंगग्रहण नहीं हुआ और भाव बिगड़ने पर तो उसका फल नरक ही होता है, इसप्रकार जानना ।।११।।