शशिप्रभ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
विजयार्ध की उत्तर श्रेणी का एक नगर। - देखें विद्याधर ।पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र के विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी का सातवाँ नगर। हरिवंशपुराण के अनुसार यह चौदहवाँ नगर है । महापुराण 19. 78, हरिवंशपुराण - 22.91
(2) राजा जरासंध का पुत्र। हरिवंशपुराण - 52.39
(3) राजा वसुदेव और सोमदत्त की पुत्री का कनिष्ठ पुत्र। यह चंद्रकांत का छोटा भाई था। हरिवंशपुराण - 48.60
(4) पुंडरीकिणी नगरी का राजा। यह मधवा चक्रवर्ती के पूर्वभव का जीव था। महापुराण 20.131-133