सिंहपुर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
विजयार्ध की उत्तर श्रेणी का एक नगर-देखें विद्याधर ।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप में मेरु पर्वत से पश्चिम की ओर विदेहक्षेत्र म स्थित गंधिल देश का एक नगर । यात्रा वज्रजंघ चौथे पूर्व जन्म में यहाँ के राजा श्रीषेण का ज्येष्ठ पुत्र था । महापुराण 5.203, 8.180
(2) भरतक्षेत्र के शकट देश का एक नगर । तीर्थंकर श्रेयांसनाथ की यह जन्मभूमि है । महापुराण 57.17-18, 21-22, 33
(3) जंबूद्वीप के पश्चिम विदेहक्षेत्र में सीतोदा नदी के उत्तर तट पर स्थित सुगंधि, हरिवंशपुराण के अनुसार सुपद्दमा देश का एक नगर । यहाँ का राजा अर्हद्दास था । महापुराण 70. 4-5, हरिवंशपुराण - 34.3