सूक्ष्म ऋजुसूत्र नय
From जैनकोष
आलापपद्धति/5 सूक्ष्मर्जुसूत्रो यथा‒एकसमयावस्थायी पर्याय: स्थूलर्जसूत्रो यथा‒मनुष्यादिपर्यायास्तदायु: प्रमाणकालं तिष्ठंति।=सूक्ष्म ऋजुसूत्रनय एकसमय अवस्थायी पर्याय को विषय करता है। और स्थूल ऋजुसूत्र की अपेक्षा मनुष्यादि पर्यायें स्व स्व आयुप्रमाणकाल पर्यंत ठहरती हैं। (नयचक्र बृहद्/211-212) (नयचक्र / श्रुतभवन दीपक/ पृष्ठ 16)
अधिक जानकारी के लिये देखें नय - III.5.2।