स्वदारसंतोषव्रत
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
रत्नकरण्ड श्रावकाचार/59 न तु परदारान् गच्छति न परान् गमयति च पापभीतेर्यत् । सा परदारनिवृतिः स्वदारसंतोषानामपि ।59। =जो पाप के भय से न तो पर स्त्री के प्रतिगमन करै और न दूसरों को गमन करावै, वह परस्त्री-त्याग तथा स्वदार-संतोष नाम का अणुव्रत है ।59। ( सागार धर्मामृत/4/52 ) ।
चारित्तपाहुड़/21/43/21 ब्रह्मचर्य स्वदारसंतोषः परदारनिवृत्तिः कस्यचित्तसर्वस्त्री निवृत्तिः । = स्व स्त्री संतोष, अथवा परस्त्री से निवृत्ति वा किसी के सर्वथा स्त्री के त्याग का नाम ब्रह्मचर्य व्रत है ।
अधिक जानकारी के लिये देखें ब्रह्मचर्य - 1.3।
पुराणकोष से
ब्रह्मचर्य का अपर नाम । हरिवंशपुराण - 58.175 देखें ब्रह्मचर्य