स्वर्णनाभ
From जैनकोष
(Redirected from स्वर्णनाभ)
सिद्धांतकोष से
विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर–देखें विद्याधर ।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र में विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी का सत्रहवाँ नगर । हरिवंशपुराण - 22.95
(2) अरिष्टपुर नगर के राजा रुधिर का पुत्र और रोहिणी का भाई । वसुदेव इनका बहनोई था । इसने पौंड्र देश के राजा से युद्ध किया था । हरिवंशपुराण - 31.8-11, 44, 62, 83-89
(3) अरिष्टपुर नगर का राजा । कृष्ण की रानी पद्मावती का यह पिता था । हरिवंशपुराण - 60.121