अंशुमान्
From जैनकोष
(1) विद्याधर नमि का पुत्र । इसके रवि, सोम और पुरुहूत तीन छोटे भाई तथा हरि, जय, पुल्स्त्य, विजय, मातंग और वासव छ: बड़े भाई थे । कनकपुंजश्री और कनकमंजरी इसकी दो बहिनें थी । हरिवंशपुराण - 22.107-108 देखें नमि
(2) कपिल मुनि का पुत्र, कपिला का भाई और वसुदेव का साला । हरिवंशपुराण - 24.26-27 यह अपने पिता के साथ रोहिणी के स्वयंवर में सम्मिलित हुआ था । हरिवंशपुराण - 31.10-12, 30