मूलगुण
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भगवती आराधना/विजयोदया टीका/116- 277/3- उत्तरगुणानां कारणत्वान्मूलगुणव्यपदेशो व्रतेषु वर्तते । = अनशनादि तप उत्तर गुण हैं- देखें उत्तरगुण । उनके कारण होने से व्रतों में मूलगुण का व्यपदेश होता है ।
- श्रावक के अष्ट मूलगुण- देखें श्रावक - 4 ।
- साधु के 28 मूल गुण- देखें साधु - 2.2 ।
पुराणकोष से
साधु-चर्या के आगमोक्त अट्ठाईस नियम । महापुराण 18.70-72, 36133-135, वीरवर्द्धमान चरित्र 18.74-76 देखें -मुनि