अलोकाकाश
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
सर्वार्थसिद्धि अध्याय 5/12/278
धर्माधर्मादीनि द्रव्याणि यत्र लोक्यंते स लोक इति।
स यत्र तल्लोकाकाशम्। ततो बहिः सर्वतोऽनंतालोकाकाशम्।
= जहाँ धर्मादि द्रव्य विलोके जाते हैं उसे लोक कहते हैं। उससे बाहर सर्वत्र अनंत अलोकाकाश है।
देखें आकाश - 1.2।
पुराणकोष से
आकाश के लोकाकाश और अलोकाकाश इन दो भेदों में दूसरा भेद― चौदह राजु प्रमाण लोक के बाहर का अनंतआकाश । यह अनंत विस्तारयुक्त तथा अनंत प्रदेशों से युक्त और अन्य द्रव्यों से रहित है । यहाँ धर्मास्तिकाय और अधर्मास्तिकाय का अभाव होने से जीव और पुद्गल की न गति है और न स्थिति । इसके मध्य में असंख्यात प्रदेशी तथा लोकाकाश से मिश्रित अनादि और अनंत लोक स्थित है । पद्मपुराण - 31.15, हरिवंशपुराण 4.1-4, 2.110, वीरवर्द्धमान चरित्र 16.133