परीक्षामुख
From जैनकोष
आ. माणिक्यनन्दि (ई. 1003) द्वारा संस्कृत भाषा में रचित सूत्रनिबद्ध न्यायविषयक ग्रन्थ है। इसमें छह अधिकार हैं, और कुल 207 सूत्र हैं। इस पर दो टीकाएँ उपलब्ध हैं - प्रभाचन्द्र सं. 4 (ई. 950-1020) कृत प्रमेयकमलमार्तण्ड नाम की संस्कृत टीका और पं. जयचन्द छाबड़ा (ई. 1806) कृत भाषा टीका। (ती./3/41)