मृगांक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
रावण का मंत्री- ( पद्मपुराण/-66/1-2 ) ।
पुराणकोष से
(1) रावण का मंत्री । इसने राम-लक्ष्मण को क्रमश: सिंहवाहिनी और गरुडवाहिनी विद्याओं की प्राप्ति की सूचना रावण को देते हुए उसे सीता छोड़कर धर्मबुद्धि धारण करने के लिए समझाया था । पद्मपुराण 66.2-8
(2) आदित्यवंशी राजा गरुडांक का पुत्र । पद्मपुराण 5.8, हरिवंशपुराण 13.11
(3) जंबूद्वीप का एक नगर । यह सिंहचंद्र की जन्मभूमि थी । पद्मपुराण 17.150
(4) चौथे बलभद्र सुप्रभ के दीक्षागुरु । पद्मपुराण 20246