द्रव्य इंद्रिय
From जैनकोष
तत्त्वार्थसूत्र 2/17
निर्वृत्त्युपकरणे द्रव्येन्द्रियम् ॥17॥ सा द्विविधा, बाह्याभ्यन्तरभेदात् (सर्वार्थसिद्धि)।
= निर्वृत्ति और उपकरण रूप द्रव्येन्द्रिय है ॥17॥ निर्वृत्ति दो प्रकार की है - बाह्य निर्वृत्ति और आभ्यन्तर निर्वृत्ति।
( सर्वार्थसिद्धि 2/17/175/4 ), ( राजवार्तिक 2/17/2/130 ), (धवला 1/1,1,33/232/3 )
देखें इंद्रिय - 1।