रेवती
From जैनकोष
- एक नक्षत्र−दे. नक्षत्र।
- श्रावस्ती नगरी की सम्यक्त्व से विभूषित एक श्राविका थी। मथुरास्थ मुनिगुप्त ने एक विद्याधर के द्वारा इसके लिए आशीष भेजी। तब उस विद्याधर ने ब्रह्मा व तीर्थंकर आदि का ढोंग रचकर इसकी परीक्षा ली। जिसमें यह अडिग रही थी। (वृ. क. को./कथा ७)।