धनद
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == देखें कुबेर ।
पुराणकोष से
(1) कुबेर । हरिवंशपुराण 55.1
(2) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में काम्पिल्यनगर का निवासी बाईस करोड़ दीनार का धनी एक वैश्य । इसकी वारुणी नाम की स्त्री और उससे उत्पन्न भूषण नाम का पुत्र था । पूर्वभव में यह अपने पुत्र का भाई था । अनेक योनियों मे भ्रमण करने के बाद यह भरतक्षेत्र के पोदनपुर-नगर में अग्निमुख ब्राह्मण का मृदुमति नामक पुत्र हुआ । पद्मपुराण 85.85-119
(3) पुण्डरीकिणी-नगरी के राजा महीपद्म का पुत्र । महापुराण 55.18