नवनीत
From जैनकोष
- नवनीत की अभक्ष्यता का निर्देश–देखें भक्ष्याभक्ष्य - 2।
- नवनीत के निषेध का कारण
देखें मांस - 2, नवनीत, मदिरा, मांस, मधु ये चार महाविकृतियाँ हैं, जो काम, मद (अभिमान व नशा) और हिंसा को उत्पन्न करते हैं।
रत्नकरंड श्रावकाचार/85 अल्पफलबहुविघातान्मूलकमार्द्राणिशृंगवेराणि। नवनीत निंबकुसुमं कैतकमित्येवमवहेयम् ।85।=फल थोड़ा परंतु त्रस हिंसा अधिक होने से नवनीत आदि वस्तुएँ छोड़ने योग्य हैं।
पुरुषार्थ-सिद्ध्युपाय/163 नवनीतं च त्याज्यं योनिस्थानं प्रभूतजीवानाम् । =[उसी वर्ण व जाति के ( पुरुषार्थ-सिद्ध्युपाय/71 )] बहुत से जीवों का उत्पत्तिस्थानभूत नवनीत त्यागने योग्य है।
सागार धर्मामृत/2/12 मधुवन्नवनीतं च मुंचेतत्रापि भूरिश:। द्विमुहूर्तात्परं शश्वत्संसजंत्यंगिराशय:।12।
सागार धर्मामृत/2/12 में उद्धृत–अंतमुहूर्तात्परत: सुसूक्ष्मा जंतुराशय:। यत्र मूर्च्छंति नाद्यं तन्नवनीतं विवेकिभि:।1। =- मधु के समान नवनीत भी त्याग देना चाहिए; क्योंकि, उसमें भी दो मुहूर्त के पश्चात् निरंतर अनेक सम्मूर्च्छन जीव उत्पन्न होते रहते हैं।12।
- और किन्हीं आचार्यों के मत से तो अंतर्मुहूर्त पश्चात् ही उसमें अनेक सूक्ष्म जीव उत्पन्न हो जाते हैं इसलिए वह नवनीत विवेकी जनों द्वारा खाने योग्य नहीं है।1।