ShivirInfo
From जैनकोष
गोम्मटसार जीवकांड Online शिविर (2nd)
🌀 दिसम्बर माह में हमने 14 मार्गणाओं में से वेद मार्गणा तक का अध्ययन किया था | उसी क्रम में अब आगे की मार्गणाओं के अध्ययन हेतु अगला गोम्मटसार शिविर - ऑनलाइन होने जा रहा है।
🌀 इसमें ज्ञान मार्गणा के अंतर्गत श्रुतज्ञान, द्वादशांग, अवधिज्ञान, मन:पर्यय ज्ञान, केवलज्ञान आदि के बारे में सविस्तार वर्णन किया जाएगा |
🌀 यदि आपने पूर्व शिविर में भाग नहीं भी लिया है तब भी आप इस विषय को समझ सकते हैं | आप सभी शिविर में अवश्य भाग लेवें🙏🌀
🌀 3 जुलाई से 11 जुलाई 2021
🌀 Zoom App पर
🌀 प्रतिदिन 3 कक्षाएं:
📖 सुबह 8 से 9:30 बजे 📖 दोपहर 2:30 से 3:30 बजे 📖 रात्रि 7.30 से 9 बजे
🌀 व्याख्यान: श्री विकासजी छाबड़ा, इंदौर द्वारा
🌀 शिविर के विषय: 📖 गोम्मटसार जीवकांड - 14 मार्गणा - कषाय मार्गणा, ज्ञान मार्गणा
🌀 शिविर ऑनलाइन 📲💻माध्यम से होगा उसमें आप अपने प्रश्न आदि भी पूछ सकेंगे |
🌀 शिविर में भाग लेने के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहाँ क्लिक करें | रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको कक्षाओं सम्बन्धी सूचनाएं ठीक से मिल सकेगी | 📃
🌀 अन्य जो साधर्मी हैं जिन्होंने अभी तक गोम्मटसार का लाभ नहीं लिया है उन तक भी संदेश पहुंचाएं और शिविर में रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं |🙏
🙏 धन्यवाद🙏
शिविर समिति
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀