शंका
From जैनकोष
- (नियमसार / तात्पर्यवृत्ति/5) शंका हि सकलमोहरागद्वेषादय:। =शंका अर्थात् सकल मोहराग द्वेषादिक (दोष)।
- सामान्य अतिचार का एक भेद-देखें अतिचार ।
- लघु व दीर्घ शंका विधि-देखें समिति - 1.7
- सम्यग्दर्शन के शंका अतिचार व संशय मिथ्यात्व में अंतर-देखें संशय ।
(पंचाध्यायी / उत्तरार्ध/481) शंका भी: साध्वसं भीतिर्भयमेकाभिधा अमी । =शंका, भी, साध्वस, भीति और भय ये शब्द एकार्थ वाचक हैं।
(दर्शनपाहुड़/ पं.जयचंद/2/10) शंका नाम संशय का भी है और भय का भी। और भी देखें निशंकित ।