श्रीप्रभ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर - देखें विद्याधर ;
- दक्षिण पुष्कर समुद्र का रक्षक व्यंतर देव - देखें व्यंतर - 4।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप में भरतक्षेत्र के विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी का नौवां नगर । महापुराण 19.40, 53
(2) ऐशान स्वर्ग का एक विमान । वज्रजंघ का जीव इसी विमान में देव हुआ था । महापुराण 9.109
(3) एक पर्वत । श्रीधर देव ने स्वर्ग से इस पर्वत पर आकर पूर्वभव के गुरु प्रीतिंकर की पूजा की थी । वज्रनाभि ने यहाँ सन्यास धारण किया था । महापुराण 10.1-3, 11.94
(4) एक मुनि । राजा श्रीवर्मा ने इन्हीं से दीक्षा ली थी । महापुराण 54.81
(5) सौधर्म स्वर्ग का एक विमान । राजा श्रीवर्मा का जीव इसी विमान में श्रीधर नाम का देव हुआ था । महापुराण 54.79-82
(6) राजा श्रीषेण का जीव-सौधर्म स्वर्ग का एक देव । महापुराण 62. 365
(7) पुष्करवर समुद्र का रक्षक देव । हरिवंशपुराण 5.640
(8) सहस्रार स्वर्ग का एक विमान । हरिवंशपुराण 27.67-68