सिंहनाद
From जैनकोष
(1) राजा जरासंध के अनेक पुत्रों में एक पुत्र । हरिवंशपुराण 52.34
(2) तीर्थंकर श्रेयांस की जन्मभूमि । महापुराण ने श्रेयांसनाथ की जन्मभूमि का नाम सिंहपुर दिया है । पद्मपुराण - 20.47, देखें सिंहपुर - 2
(3) राम का पक्षधर एक विद्याधर । इसने रावण के शौर्य की प्रशंसा करके राम की सेना को अनुत्साहित करने का प्रयत्न किया था । पद्मपुराण - 54.28
(4) एक अटवी । राम ने इसी अटवी में सेनापति कृतांतवक्त्र से सीता को छोड़ आने के लिए कहा था । पद्मपुराण - 97.63