मेघप्रभ
From जैनकोष
(1) विद्याबल से युक्त एक विद्याधर । अर्ककीर्ति और जयकुमार के बीच हुए युद्ध में यह जयकुमार का पक्षधर था । महापुराण 44.108, पांडवपुराण 3.96
(2) विद्याधर खरदूषण का पिता । पद्मपुराण - 9.22
(3) अयोध्या का राजा । इसकी रानी सुमंगला थी । ये दोनों तीर्थंकर सुमतिनाथ के माता-पिता थे । पद्मपुराण - 20.41