यम
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- देखें लोकपाल - 1।
- भोग व उपभोग्य वस्तुओं का जो जीवन पर्यंत के लिए त्याग किया जाता है उसको यम कहते हैं। (देखें भोगोपभोग परिमाणव्रत );
- कालाग्नि विद्याधर का पुत्र था। ( पद्मपुराण/8/114 ) इंद्र द्वारा इसको किष्कुपुर का लोकपाल बनाया है। ( पद्मपुराण/8/115 ) फिर अंत में रावण द्वारा हराया गया था। ( पद्मपुराण/8/481-485 )।
- देखें वैवस्वत यम ।
पुराणकोष से
(1) निर्दोष चारित्र का पालन करने के लिए भोग और उपभोग की वस्तुओं का आजीवन त्याग । महापुराण 11.220
(2) तीर्थंकर वृषभदेव का जन्माभिषेक करने वाला एक देव । पद्मपुराण -3. 185
(3) लोकपाल । यह कालाग्नि विद्याधर और उसकी स्त्री श्रीप्रभा का पुत्र था । यह रूद्रकर्मा आर तेजस्वी था । इंद्र विद्याधर ने इसे दक्षिण सागर के द्वीप में किव्कुनगर की दक्षिण दिशा में लोकपाल के पद पर नियुक्त किया था । किष्कुनगर सूर्यरज और ऋक्षरज दोनों विद्याधर भाइयों का था । अपना नगर लेने के लिए दोनों ने मध्यरात्रि में इससे युद्ध किया और दोनों असफल रहे । ऋक्षरज के किंकर शाखावली से ऋक्षरज की पराजय के समाचार ज्ञातकर रावण ने इससे युव किया था । इस युद्ध में यह पराजित हुआ । यह रथ रहित होने पर रथनूपुर गया । वहाँँ इसने इंद्र विद्याधर से लोकपाल का कार्य नहीं करने की इच्छा प्रकट की थी । इंद्र विद्याधर इसका जामाता था । उसे इसकी पुत्री सर्वश्री विवाही गयी थी । अत: इंद्र ने इसका सम्मान किया इसे सुरसंगीत नगर का स्वामित्व प्राप्त हुआ । दशानन ने इससे किष्किंधनगर और किष्कुपुर छीनकर क्रमश: सूर्यरज और ऋक्षराज विद्याधरों को दे दिये थे । महापुराण 7.114-115, 8.439-498
(4) नंदनवन की दक्षिणदिशा के चारण भवन का एक देव । हरिवंशपुराण - 5.315-317