वैतरणी
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- नरक की एक नदी।
- भरतक्षेत्र आर्य खंड की एक नदी–देखें मनुष्य - 4.6।
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र के आर्यखंड की एक नदी । दिग्विजय के समय भरतेश के सेनापति ने यह नदी ससैन्य पार की थी और यही से वह शुष्क नदी की ओर गया था । महापुराण 29.84
(2) नरक की नदी । नारकी अग्नि के भय से इस नदी के जल में पहुँचते ही खारी तरंगों के द्वारा और अधिक जलने लगते हैं । इसमें विक्रियाकृत मकर आदि जल-जंतु रहते हैं । महापुराण 74. 182-183, पद्मपुराण - 26.85, 105, 121-122, 123.14, वीरवर्द्धमान चरित्र 3. 134-136