परीक्षामुख
From जैनकोष
आ. माणिक्यनन्दि (ई. १००३) द्वारा संस्कृत भाषा में रचित सूत्रनिबद्ध न्यायविषयक ग्रन्थ है। इसमें छह अधिकार हैं, और कुल २०७ सूत्र हैं। इस पर दो टीकाएँ उपलब्ध हैं - प्रभाचन्द्र सं. ४ (ई. ९५०-१०२०) कृत प्रमेयकमलमार्तण्ड नाम की संस्कृत टीका और पं. जयचन्द छाबड़ा (ई. १८०६) कृत भाषा टीका। (ती./३/४१)