वार्ता
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
म.पु./38/35 वार्ता विशुद्धवृत्त्या स्यात् कृष्यादीनामनुष्ठितः। = विशुद्ध आचरण पूर्वक खेती आदि का करना वार्ता कहलाती है। (चा.सा./43/5)।
पुराणकोष से
भरतेश द्वारा व्रतियों के लिए बताये गये छ: कर्मों में दूसरा कर्म । विशुद्ध आचरणपूर्वक खेती आदि करके आजीविका चलाना वार्ता कहलाती है । महापुराण 38.24-40