वैजयन्ती
From जैनकोष
(1) विजयार्ध पर्वत की दक्षिण श्रेणी की तैतीसवीं नगरी । यहाँ का राजा बलसिंह था । महापुराण 19.50, हरिवंशपुराण 30.33
(2) समवसरण के सप्तपर्ण वन की छ: वापियों में एक वापी । हरिवंशपुराण 57. 33
(3) पश्चिमविदेहक्षेत्र में सुवप्रा देश की राजधानी । हरिवंशपुराण 5. 251, 263
(4) एक शिविका-पालकी । तीर्थंकर अरनाथ इसी में बैठकर वन (सहेतुक वन) गये थे । महापुराण 65.33, पांडवपुराण 7.26
(5) राम का एक सभा-भवन । पद्मपुराण 83.5
(6) भरतक्षेत्र में चक्रपुर-नगर के राजा वरसेन की रानी । यह सातवें बलभद्र-नन्दिषेण की जननी थी । महापुराण 65. 173-177, पद्मपुराण 20.238-239
(7) नन्दीश्वर-द्वीप की दक्षिण-दिशा के अन्जनगिरि की दक्षिण-दिशा में स्थित वापी । हरिवंशपुराण 5.660
(8) रूचकगिरि के कांचनकूट पर रहने वाली दिक्कुमारीदेवी । हरिवंशपुराण 5.705
(9) रूचकगिरि के रत्नप्रभकूट पर रहने वाली एक देवी । हरिवंशपुराण 5.725