वैडूर्य
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- मध्यलोक के अंत में सप्तम सागर व द्वीप।–देखें लोक - 5.1।
- सुमेरु पर्वत का अपर नाम सुवैडूर्य चूलिका है–देखें सुमेरु ।
- महा हिमवान् पर्वत का एक कूट व उसका रक्षक देव।–देखें लोक - 5.4.5 ।
- पद्मह्रद में स्थित एक कूट–देखें लोक - 5.7।
- मानुषोत्तर पर्वत का एक कूट–देखें लोक - 5.10।
- रुचक पर्वत का एक कूट–देखें लोक - 5.13।
- सौधर्म स्वर्ग का 14वाँ पटल–देखें स्वर्ग - 5.3।
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र का एक पर्वत । चक्रवर्ती भरतेश के सैनिक दिग्विजय के समय यहाँ आये थे । महापुराण 29.67
(2) महाशुक्र स्वर्ग का एक विमान । महापुराण 29.226
(3) महाशुक्र स्वर्ग का देव । महापुराण 59.226
(4) नील-मणि । हरिवंशपुराण - 2.10
(5) रत्नप्रभा-प्रथम नरक के खरभाग का तीसरा पटल । हरिवंशपुराण - 4.52 देखें खरभाग
(6) महाहिमवत् कुलाचल का आठवाँँ कूट । हरिवंशपुराण - 5.72
(7) रूचकगिरि की पूर्वदिशा का एक कूट । यहाँ विजयादिक्कुमारी देवी निवास करती है । हरिवंशपुराण - 5.705
(8) रूचकगिरि की ऐशान दिशा का एक कूट । यहां रूचका महत्तरिका देवी रहती है । हरिवंशपुराण - 5.72 2
(9) सौधर्म युगल का चौदहवाँ इंद्रक । हरिवंशपुराण - 6.45 देखें सौधर्म
(10) मानुषोत्तर पर्वत का पूर्व दिशा का एक कूट । यहाँ यशस्वान् देव रहता है । हरिवंशपुराण - 5.602