कौशांबी
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
वर्तमान देश प्रयाग के उत्तर भाग की राजधानी। वर्तमान नाम कोसम है। ( महापुराण/ प्र.49 पं॰ पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप में स्थित वत्सदेश की यमुनातटवर्ती राजधानी । यह तीर्थंकर पद्मप्रभ और ग्यारहवें चक्रवर्ती जयसेन की जन्मभूमि थी । इसी नगर में चंदना महावीर को आहार देकर बंधनों से मुक्त हुई थी । महापुराण 52. 18-21, 79-80, पद्मपुराण 98.48, हरिवंशपुराण 14.1-2, वीरवर्द्धमान चरित्र 13. 91-96
(2) एक नगरी । कंस का पालन करने वाली मंजोदरी कलालिन यहीं रहती थी । हरिवंशपुराण 33. 13