कामदेव
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == देखें शलाका पुरूष - 1.8
पुराणकोष से
(1) श्रावस्ती नगरी के श्रेष्ठी कामदत्त के वश में उत्पन्न एक श्रेणी । निमित्तज्ञानियों के निर्देशानुसार इसने अपनी पुत्री बंधुमती का विवाह वसुदेव के साथ किया था । हरिवंशपुराण 29.6-12(2) वृषभदेव का एक पुत्र । महापुराण 43.66
(3) वृषभदेव के चौरासी गणधरों में तेरासीवाँ गणधर । महापुराण 43.66 , हरिवंशपुराण 12.70
(4) एक पद । चौबीस व्यक्ति इस पद के धारक थे । उनमें सर्वप्रथम बाहुबलि है । वे अनुपम सौंदर्य के धारक थे । महापुराण 16.9