माहेंद्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- स्वर्गों में चौथा कल्प -देखें स्वर्ग - 3, स्वर्ग - 5।
- कुंडल पर्वत का एक कूट। –देखें लोक - 5.12।
पुराणकोष से
(1) चौथा स्वर्ग । महापुराण 7.11, 61-65, पद्मपुराण 105.166-167, हरिवंशपुराण 6.36
(2) तीर्थंकर वृषभदेव के उन्नीसवें गणधर । हरिवंशपुराण 12.58
(3) देवों से सेवित एक विद्यास्त्र । वैरोचन शस्त्र और समोरास्त्र इसका निवारक होता है । पद्मपुराण 74.100-101, हरिवंशपुराण 25.46-47