पांडवपुराण
From जैनकोष
आचार्य शुभ्रचंद्र द्वारा संस्कृत भाषा में लिखा गया पुराण, अपरनाम ‘‘भारत’’ । पांडवपुराण 1.20, 25 इस पुराण की रचना शाकवट नगर में की गयी थी । इस पुराण में पच्चीस पर्व तथा 5310 श्लोक है । यह वि0 सं0 1608 में भाद्रपद की द्वितीया तिथि में पूर्ण हुआ था । पांडवपुराण 25.187-188