अक्षर-
From जैनकोष
1) श्रुतज्ञान के बीस भेदों में तीसरा भेद । यह पर्याय-समास-ज्ञान के पश्चात् आरम्भ होता है । हरिवंशपुराण - 10.12-13,हरिवंशपुराण - 10.21 देखें श्रुतज्ञान
(2) यादव पक्ष का एक राजा । महापुराण 71.74
(3) भरतेश और सौधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 24.35,25.101