अलंकारोदय
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
( पद्मपुराण सर्ग 4/श्लो.नं.) पृथिवी के भीतर अत्यंत गुप्त एक सुंदर नगरी थी/162-164। इसको रावण के पूर्वज मेघवाहन के लिए राक्षसों के इंद्र भीम सुभीम ने रक्षार्थ प्रदान की थी।
पुराणकोष से
पृथिवी के भीतर अत्यंत गुप्त इस नाम का एक नगर । यह छ: योजन गहरा, एक सौ साढ़े इकतीस योजन और डेढ़ कला प्रमाण चौड़ा था । इसमें बड़े-बड़े महल थे, यहाँ पहुँचने के लिए दंडक पर्वत के गुहाद्वार से नीचे जाने पर तोरणों से युक्त महाद्वार से प्रवेश करना पड़ता था । सीता-हरण के बाद यहाँ के राजा विराधित के निवेदन पर राम-लक्ष्मण ने कुछ समय यहाँ निवास किया था । पद्मपुराण - 5.163-166,पद्मपुराण - 43.24-25, 45.92-99