अविकल्प
From जैनकोष
अविकल्प शब्द का अर्थ निर्विकल्प होता है।
मोक्षमार्ग प्रकाशक/7/310/9
रागद्वेष के कारण किसी ज्ञेय के जानने में उपयोग लगाना। किसी ज्ञेय के जानने से छुड़ाना, ऐसे बराबर उपयोग का भ्रमाना, उस का नाम विकल्प है। और जहाँ वीतरागरूप होकर जिसको जनता है, उस को ही यथार्थ जानता है। अन्य-अन्य ज्ञेय को जानने के लिए उपयोग को नहीं भ्रमाता है। वहाँ निर्विकल्प दशा जानना।
अन्य परिभाषाएं और अधिक जानकारी के लिए देखें विकल्प