अष्टमी व्रत
From जैनकोष
व्रत-विधान संग्रह। पृष्ठ 123-1. कुल समय 8 वर्ष; कुल उपवास = 196; विधि = प्रतिमास की प्रत्येक अष्टमी को उपवास करे। इस प्रकार आठ वर्ष की 192 अष्टमी तथा दो अधिक मासों की 4 अष्टमी। कुल 196 अष्टमियों के 196 उपवास करे।
जाप्यमंत्र = ओं ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धाधिपतये नमः। इस मंत्र का त्रिकाल जाप्य करे।
2. गंध अष्टमी व्रत; निःशल्य अष्टमी व्रत; मनचिंतीअष्टमी व्रत - देखें गंधअष्टमी_व्रत ; नि:शल्य_अष्टमी_व्रत मनचिंती_अष्टमी_व्रत